स्वतंत्रता दिवस को लेकर भारत- नेपाल सीमा पर अलर्ट, सीसीटीवी कैमरे व ड्रोन से हो रही निगरानी
महाराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर भारत नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है देश में किसी तरह की आतंकी गतिविधियां ना हो इसके लिए पूरे नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है । सीमा सुरक्षा पर लगे एसएसबी और पुलिस के जवानों द्वारा नेपाल से आने वालों की सघन तलाशी ली जा रही है । स्वतंत्रता दिवस पर किसी भी तरह की आतंकी घटनाओं को देखते हुए बॉर्डर की सुरक्षा एजेंसियों द्वारा रेलवे स्टेशन होटलों और बसों की सघन तलाशी ली जा रही । वही सीमा की संवेदनशीलता को देखते हुए डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है । सोनौली सीमा भारत नेपाल की सबसे संवेदनशील सीमा मानी जाती है इसलिए सीमा पर सीसीटीवी कैमरे की भी मदद ली जा रही है और नेपाल से आने वाले एक एक लोगों की जवानों द्वारा तलाशी लेने के बाद ही उन्हें भारतीय सीमा में प्रवेश करने दिया जा रहा है । सुरक्षा में लगे अधिकारियों का कहना है कि 15 अगस्त को लेकर ये विशेष अभियान एसएसबी के साथ संयुक्त रूप से पूरे नो मेंस लैंड,गेस्ट हाउस और रोडवेज पर डॉग स्क्वायड के साथ किया गया है और ये चेकिंग स्वतंत्रता दिवस तक चलती रहेगी। एसपी डॉ कौस्तुभ ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस पर बार्डर पर पेट्रोलिंग व चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है तथा विभिन्न होटल व धर्मशाला में बाहर से आके रुकने वालों को उनका सत्यापन भी कराया जाएगा। खुली सीमा पर भी और ज्यादा सघन जांच किया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन के माध्यम से बॉर्डर की निगरानी तथा उधर से इधर आने जाने वालों की निगरानी की जा रही है।।
यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची